LSG vs CSK : IPL 2024 में लखनऊ का शानदार प्रदर्शन, पांच बार की चैम्पियन चेन्नई को आठ विकेट से हराया

LSG vs CSK IPL 2024 : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच हुआ। जिसमें लखनऊ की टीम ने बेहतरीन पारी खेलते हुए चेन्नई को हरा दिया। लखनऊ की ओर से खेल रहे कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर चेन्नई को आठ विकेट से हरा दिया।

Saumya Srivastava
Updated on -

LSG vs CSK IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 34वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। जहां पर लखनऊ की टीम ने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड में आठ विकेट से हरा दिया। अपने पिछले दो मैच हार चुकी लखनऊ इस जीत के साथ पटरी पर वापसी की कोशिश में है।

लखनऊ ने जीता मुकाबला

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। जहां पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और डिकॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा के नाबाद 57 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाया। पिछले दो मैच में हार रही लखनऊ ने चेन्नई को आठ विकेट से हराकर अपने जीत की एक बार फिर अच्छी शुरूआत की है।

कप्तान राहुल की अर्धशतकीय पारी

लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कप्तान का बल्ला खूब चला। टीम के लिए बल्लाबाजी करने उतरे कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन चेन्नई की टीम के तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना ने कप्तान केएल राहुल को आउट कर लखनऊ को झटका दिया। जडेजा ने केएल राहुल का कैच पकड़कर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया।

डिकॉक की तूफानी पारी

लखनऊ की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे डिकॉक ने चेन्नई के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी निभाई। डिकॉक ने 43 गेंदों पर 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्के भी शामिल है। चेन्नई के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News