Lucknow Super Giants Record In IPL : लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में लखनऊ को दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी लखनऊ की टीम ये मैच हार कर भी जीत गई है। अपने होम ग्राउंड में खेलने उतरी टीम ने आईपीएल के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अभी तक सिर्फ हैदारबाद के नाम था।
लखनऊ ने IPL में रचा इतिहास
दिल्ली के साथ हुए मुकाबले में लखनऊ भले ही हार गई हो लेकिन उसने आईपीएल में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। IPL के इतिहास में लखनऊ पहली ऐसी टीम है, जिसने 100 रनों के अंदर 7 विकेट खोकर फिर 160 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है। बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम था। हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के साथ हुए मुकाबले में 59 रनों पर 7 विकेट खो दिए थे, लेकिन फिर भी टीम ने 20 ओवर में 154 रन बनाया। ऐसे में अब लखनऊ ने हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ते हुए IPL में एक नया इतिहास रच दिया है।
दोनों टीमों ने खेली ऐतिहासिक पारी
एक ओर जहां लखनऊ ने आईपीएल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम ने भी लखनऊ के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेसी। बता दें कि IPL के इतहास में ये पहली बार है जब दिल्ली ने लखनऊ को हराया है। दोनों टीमों के बीच IPL के इतिहास में अभी तक कुल 4 मैच खेले गए। जिसमें से तीन मुकाबला लखनऊ ने ही जीता है। लेकिन आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को हराया है।
लखनऊ की टीम के आयुष-अर्शद ने संभाली पारी
बता दें कि दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में लखनऊ ने 94 रन के स्कोर पर सात विकेट खो दिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। लेकिन बल्लेबाजी करने उतरे आयुष बडोनी और अर्शद खान ने टीम की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ी ने आठवें विकेट के लिए 73 रन की नाबाद पारी खेलकर साझेदारी निभाई ।