मोहम्मद सिराज के लिए ओवल में खेला गया पांचवां टेस्ट मैच बेहद ही शानदार रहा। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में कुल 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया, तो वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई, साथ ही सीरीज में भी बराबरी करवाई और सीरीज बचा ली। मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया। हालांकि इंग्लैंड की दूसरी पारी बेहद ही रोमांचक रही। अंतिम समय तक यह कोई तय नहीं कर पाया कि यह मैच कौन जीतेगा।
ओवल में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच कई मायनों में यादगार रहा। इसीलिए इसे इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में भी गिना जाएगा। क्रिस बॉक्स हों या ऋषभ पंत, इंग्लैंड की यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम रही। लेकिन यह सीरीज मोहम्मद सिराज के लिए सबसे ज्यादा शानदार रही।
सिर्फ मेडल ही लिया इस खास चीज़ को ठुकराया
दरअसल, ओवल टेस्ट में जो विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने मैन ऑफ द मैच जीता, लेकिन सिराज ने इस अवॉर्ड में सिर्फ मेडल ही लिया, उन्होंने एक खास चीज को छोड़ दिया। दरअसल, शानदार प्रदर्शन के चलते मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अवॉर्ड प्रेजेंटेशन में उन्हें मेडल दिया गया और साथ ही शैंपेन की बोतल भी दी जा रही थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने यह नहीं लिया। दरअसल, उन्होंने धार्मिक मान्यताओं के कारण ऐसा किया है। बता दें कि इस्लाम में शराब को हराम माना गया है, इसे अपवित्र माना जाता है। यही कारण है कि मोहम्मद सिराज ने इसे स्वीकारने से मना कर दिया।
जानिए ऐसा क्यों किया उन्होंने?
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने इसे स्वीकारने से मना किया हो। क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक ऐसे कई मुस्लिम खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अवॉर्ड के रूप में मिलने वाली इस चीज को ठुकराया है। इसी तरह मोहम्मद सिराज ने भी अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन किया। बता दें कि हाशिम अमला हों या मोईन अली, इन खिलाड़ियों ने सेलिब्रेशन के टाइम पर भी शराब से दूरी बनाई। इस वाक्ये ने मोहम्मद सिराज को और भी फैंस का पसंदीदा बना दिया। उन्होंने अपनी खुशी को अपनी धार्मिक मान्यताओं से ऊपर नहीं रखा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही और इसका अंतिम निर्णय भी ओवल में खेले गए अंतिम मुकाबले में ही आया, जहां भारत ने इंग्लैंड को हराकर रोमांचक जीत हासिल की और इस जीत में सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद सिराज का रहा।





