खेल, डेस्क रिपोर्ट। देश के खेल मानचित्र पर मध्य प्रदेश (MP) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट (Ranji Trophy Cricket Tournament) के फाइनल में मध्य प्रदेश (MP in Ranji Trophy final) की टीम ने 23 साल के लंबे अंतराल के बाद जगह बनाई है जहां उसका मुकाबला 41 बार के चैम्पियन मुंबई की टीम से होगा। मध्य प्रदेश की उपलब्धि पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने बधाई दी है।
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान Alur KSCA क्रिकेट मैदान पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने बंगाल की टीम को हरा दिया। मध्य प्रदेश (MP News) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 341 रन बनाये जिसमें हिमांशु मंत्री ने शानदार 165 रन बनाये जवाबी पारी में बंगाल की टीम 273 रन बना पाई। मप्र की तरफ से कुमार कार्तिकेय ने 61 रन देकर 3 विकेट लिए और पुनीत दांते ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें – Transfer : मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले, देखिये लिस्ट
दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने 281 रन बनाये जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने 82 और रजत पाटीदार ने 79 रनों का योगदान किया। बंगाल की टीम कल के बारिश बाधित मैच के बाद आज फिर से खेलने उतरी लेकिन कार्तिकेय की तूफानी गेंदबाजी में उलझ गई। 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम 175 रन ही बना सकी और आउट हो गई। मप्र के कार्तिकेय ने 67 रन देकर आधी टीम यानि 5 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेज दिया और गौरव यादव ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इस तरह मध्य प्रदेश टीम ने बंगाल को 173 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली।
ये भी पढ़ें – Posting : MP में 25 प्रोबेशनरी DSP के पदस्थापना आदेश जारी, देखिये लिस्ट
प्लयेर ऑफ द मैच हिमांशु मंत्री को चुना गया, उन्होंने पहली पारी में 165 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाये। मध्य प्रदेश के 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी में पहुँचने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोच चंद्रकांत पंडित और पूरी टीम को बधाई दी है। उधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी मप्र की टीम को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें – Shahrukh Khan बने केकेआर के बाद महिला क्रिकेट टीम के मालिक
आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की टीम 1989-99 में फ़ाइनल में पहुंची थी। फ़ाइनल में मध्य प्रदेश का मुकाबला 47 बार फ़ाइनल में पहुंचने वाली और 41 बार की चैम्पियन मुंबई के साथ 22 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम मुंबई में होगा
A fine all-round bowling display from Madhya Pradesh helped them complete a 174-run win over Bengal on Day 5 of the @Paytm #RanjiTrophy #SF1 & secure a place in the #Final. 👏 👏 #BENvMP
Watch the highlights 🎥 🔽https://t.co/R9isgIJcDQ pic.twitter.com/7R3192utoV
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 18, 2022
रणजी ट्राफ़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 23 वर्ष बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम ने फ़ाइनल में जगह बनाई है। कोच चंद्रकांत पंडित, पूरी टीम व @MPCAtweets को हार्दिक बधाई। अपना प्रदर्शन यूँ ही जारी रखे और चैम्पियन बने ऐसी मेरी शुभकामनाएँ हैं।
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) June 18, 2022
मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
प्रदेश के खिलाड़ियों ने 23 साल बाद यह कारनामा करके दिखाया है। मैं आशा करता हूं कि हमारी टीम इस बार फाइनल में जीतकर नया इतिहास लिखेगी।
सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 18, 2022