Pro kabaddi league :- सोमवार को होगा एलीमिनेटर राउन्ड, जल्द ही होगा विजेता का फैसला

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को यूपी योद्धा के साथ  पुनेरी पलटन प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के सेमाइफाइनल से पहले एलिमिनेटर मैच शुरू होगी। पुणे ने आखिरी दिन की जीत के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं  प्लेऑफ जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ खेलेगा । यूपी योद्धा की टीम को  तीसरा स्थान मिला।  दूसरे एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स की टीमें शामिल होंगी जो लीग में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।

बेंगलुरु बुल्स ने सीजन की शुरुआत रेड-हॉट फॉर्म में की, लेकिन दूसरे हाफ में खराब प्रदर्शन करती नजर आयी। गुजरात का अच्छा प्रदर्शन किया । गिरीश एर्नाक, परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार ने हाल के मैचों में प्रभावित किया है और एक बार फिर डिफेंस को मार्शल करने की इच्छा रखते हैं।

Continue Reading

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"