खेल, डेस्क रिपोर्ट। ओलंपिक के साथ-साथ कामनवेल्थ गेम्स में दो-दो पदक जीत चुकी स्टार शटलर पीवी सिंधु गुरुवार को होने वाले कामनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह (ओपनिंग सेरेमनी) में भारत की ध्वजवाहक होंगी।
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्होंने आयोजन से ही नाम वापस ले लिया है।
Two-time Olympic medalist @Pvsindhu1 been named #TeamIndia‘s Flagbearer for the Birmingham 2022 Commonwealth Games 🇮🇳#EkIndiaTeamIndia | #B2022 pic.twitter.com/nnlbnwbYy6
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 27, 2022
इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने सिंधु को तीन सदस्यीय शॉर्टलिस्ट से ध्वजवाहक चुना। टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अन्य दो एथलीट हैं, जिन पर आईओए ने विचार किया था। आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि हम सिंधु को टीम इंडिया के ध्वजवाहक के रूप में घोषित करते हैं।”
ये भी पढ़े … पी.वी सिंधु से लेकर बजरंग पुनिया, ये है बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय टीम के एथलीटों की पूरी लिस्ट
इससे पहले सिंधु गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ध्वजवाहक थीं।
आपको बता दे, भारत ने बर्मिंघम के लिए अपना 312 सदस्यीय दल भेजा है, जिसमें 205 एथलिट है और बाकी सपोर्टिंग स्टाफ।