Ranji Trophy 2022 Winner : एमपी की जीत में इन तीन खिलाड़ियों का रहा बड़ा हाथ, मुश्किलों भरा था सफर

Updated on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के final में इंटरनेशनल और IPL प्लेयर्स से सजी मुबई की टीम को मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए जबरदस्त हार का स्वाद चखाया। इस फाइनल में MP ने  मुंबई की टीम को बुरी तरह हराया। रणजी के 88 साल के इतिहास में यह अवसर पहली बार आया है, जब ट्रॉफी मध्यप्रदेश लाई जायेगी। 23 साल पहले भी MP फाइनल में पहुंची थी, लेकिन कर्नाटक से हार गयी थी।

हालांकि इस बार मध्यप्रदेश की टीम ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली है। मैन ऑफ द मैच शुभम शर्मा रहे। शुभम ने पहली पारी में 116 रन और दूसरी पारी में 30 रन का योगदान दिया। उन्हें 25 हजार रुपए का चेक दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज मुंबई के सरफराज खान को मिला।

गौर करने वाली बात यह है कि मुंबई की जिस टीम को मध्यप्रदेश के लड़कों ने मात दी उनमे से 8 प्लेयर इंटरनेशनल और 1 प्लेयर IPL खेल चुका है, जबकि MP का कोई भी प्लेयर इंटरनेशनल लेवल पर कभी नहीं खेला। सिर्फ दो खिलाड़ी ही आईपीएल तक गये है।

यह भी पढ़े – MP के नाम हुई रणजी ट्रॉफी, बना इतिहास, सीएम शिवराज ने दी बधाई

final एक झलक –
पहला दिन : मध्यप्रदेश ने मुंबई के 5 विकेट 248 रन के स्कोर पर झटके।
दूसरा दिन : मुंबई 374 के स्कोर पर ऑल आउट, मध्यप्रदेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्ति  तक 123/1 बनाए।
तीसरा दिन : मध्यप्रदेश की पूरा दिन बल्लेबाजी।  368 रन का स्कोर 2 विकेट पर। शुभम और यश के शतक।
चौथ दिन : मध्यप्रदेश के लिए रजत पाटीदार का शतक। मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 536 रन बनाकर मुंबई पर 162 रन की बढ़त ली।
पांचवां दिन : मुंबई 269 पर ऑल आउट। मध्यप्रदेश ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

यह भी पढ़े – Ranji trophy: रणजी के फाइनल मैच के तीसरे दिन जानिए क्या है लाइव स्कोर

एक नजर mp के खिलाडियों पर –

अक्षत रघुवंशी। 18 साल के अशोकनगर के रहने वाले और टीम में सबसे छोटे और युवा खिलाड़ी हैं। अक्षत के पिता केपी रघुवंशी ने बताया कि जब अक्षत तीन साल का था तब ही उसने बल्ला थाम लिया। 9 साल की उम्र में ही अक्षत ने अंडर-14 में अशोकनगर को फाइनल में जितवाया। इसके बाद शुरू हुआ अक्षत का प्रोफेशनल क्रिकेट का सफर।

टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अनुभव अग्रवाल मूलत: बुंदेलखंड के छतरपुर से हैं। अनुभव ने छोटी उम्र में खेलना शुरू किया, लेकिन 14 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट की तरफ रुख किया। कोच भुवन शुक्ला ने बताया कि अनुभव पहले से ही प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाता था।

मध्यप्रदेश के लिए शतक लगाने वाले यश दुबे का सफर भी आसान नहीं था। अच्छा खेलने के बाद भी उन्हें भोपाल की टीम जगह नही मिल रही थी जिस कारण उन्होंने होशंगाबाद का रुख किया। होशंगाबाद से डिवीजन खेले और अब एमपी टीम में तक अपनी जगह बना चुके हैं। यश सीजन में देश के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों में तीसरे नंबर पर हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News