RCB को फिर लगा बड़ा झटका, तीसरी हार के कारण बदल गया पूरा पॉइंट्स टेबल

RCB ने वूमेंस प्रीमियर लीग में शानदार शुरुआत की थी। शुरुआती दोनों मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद का सफर अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम वूमेंस प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी हार का सामना कर रही है। शुरुआती दो मुकाबलों में टीम ने शानदार जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैचों में टीम हार चुकी है। बीते दिन गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुरी तरह हरा दिया। वहीं, अब तीसरी हार के चलते पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है।

एक समय पर टेबल टॉपर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब तीसरे नंबर पर आ गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिसके चलते अब टीम के कुल चार अंक हैं। टेबल पर नजर डालें तो इस समय मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है।

ये है इस समय टॉप 3 टीमें

दरअसल, मुंबई की टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसके चलते वह टेबल टॉपर है। मुंबई इंडियंस ने चार मैचों में से तीन मैचों में जीत हासिल की है, जिसके चलते उसके पास 6 पॉइंट्स हैं। जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने पांच मैचों में तीन जीत हासिल की है, जिसके चलते 6 अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर है। मुंबई और दिल्ली की टीमों में से मुंबई का नेट रन रेट बेहतर होने के चलते वह पहले स्थान पर बनी हुई है। चौथे नंबर पर यूपी वॉरियर्स का नाम है। यूपी वॉरियर्स ने पांच मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल की है, जिसके चलते वह चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

आखिरी नंबर पर यह टीम मौजूद

पांचवें और अंतिम स्थान पर गुजरात जायंट्स का नाम है। गुजरात जायंट्स ने भी पांच मैचों में दो जीत हासिल की है, जिसके चलते चार अंकों के साथ वह पांचवें स्थान पर है, लेकिन गुजरात जायंट्स का नेट रन रेट -0.450 है, जिसके चलते वह मुश्किल में दिखाई दे रही है। हालांकि तीन हार के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का नेट रन रेट प्लस में दिखाई दे रहा है। अब क्वालीफायर की रेस वूमेंस प्रीमियर लीग में और भी रोमांचक दिखाई दे रही है। दरअसल, सभी टीमों के लगभग समान पॉइंट्स नजर आ रहे हैं, ऐसे में आगे के मुकाबले और भी रोमांचक हो सकते हैं। बीते दिन गुजरात जायंट्स ने RCB को 6 विकेट से हरा दिया।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News