भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच आज, बारिश बिगाड़ सकती है खेल, यहां जानिए वेदर रिपोर्ट

आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला गकेबरहा के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि क्या आज के मुकाबले में बारिश खलल डालेगी? चलिए जानते क्या कहता है मौसम।

Rishabh Namdev
Published on -
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच आज, बारिश बिगाड़ सकती है खेल, यहां जानिए वेदर रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं दोनों टीमों बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया था। ऐसे में इस मैच में साउथ अफ्रीका जीत के इरादे से उतरेगी और सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी। हालांकि मुकाबले में भारतीय टीम कहीं न कहीं मजबूत नजर आ रही है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर संजू सैमसन और अन्य खिलाडियों से पहले मैच जैसे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

हालांकि आज होने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। दरअसल गकेबरहा में दोपहर में बारिश की लगभग 84 प्रतिशत संभावना जताई गई। ऐसे में इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि पहला मैच दोनों टीमों के बीच सफलतापूर्वक पूरा हो गया था।

साउथ अफ्रीका पर भारी दिख रहा भारत

वहीं इस मैच में भारत साउथ अफ्रीका के मुकाबले मजबूत नजर आ रहा है। पहले मुकाबले में जीत के बाद भारत में आत्मविश्वास देखने को मिल सकता है। वहीं दोनों टीमों के बीच टी-20 के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारतीय टीम ने 16 में जीत हासिल की है। जबकि साउथ अफ्रीका महज 11 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर पाया है। वहीं इन दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है। इससे पहले भारत ने 2023 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था ,जहां दोनों टीमों ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। यह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इस सीरीज का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड

वहीं आज के मैच की पिच रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो आज का मैच सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ ही मैच में स्पिन और फास्ट बॉलर्स को फायदा होने लगता है। पिच रिपोर्ट के अनुसार शुरूआती समय में बल्लेबाज अच्छे रन बटोर सकते हैं। बता दें की अब तक इस मैदान पर 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं। हालांकि इस मैदान पर साउथ अफ्रीका 12 सालों से नहीं हारा है।

यहां जानिए आज के मैच के लिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

साउथ अफ्रीका की टीम: ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलेन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज और काबायोम्जी पीटर।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News