RR VS KKR IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 31वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मंगलवार को खेला गया। जहां इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली KKR को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं हार के बाद अय्यर को एक और झटका लगा है।
श्रेयस अय्यर को लगा तगड़ा झटका
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को BCCI की तरफ से तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कप्तान श्रेयस IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। श्रेयस अय्यर के खिलाफ BCCI ने धीमी गति से ओवर करने के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए अय्यर
राजस्थान के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने ज्यादा अच्छी बैटिंग ना करते हुए महज 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 7 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा IPL 2024 में भी श्रेयस ने ज्यादा कमाल की बैटिंग नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कुल खेले गए 6 मुकाबले में महज 140 रन ही बनाए हैं।
2 विकेट से हारी कोलकाता नाइट राइडर्स
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 223 रन बनाए थे। इस दौरान सुनील नारायण ने 56 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं 224 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलते हुए 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर 2 विकेट से मैच जीत लिया। राजस्थान की तरफ से जोश बटलर ने नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान बटलर ने 60 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 107 रन बनाए।