भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वहीं इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोंटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गिल को उंगली में गंभीर चोंट आई है। ऐसे में अगर गिल 22 तारीख से पहले फिट नहीं होते हैं तो टीम के सामने दिक्कत खड़ी हो सकती है। इससे पहले केएल राहुल भी प्रैक्टिस के दौरान चोंटिल हो गए थे।
टीम के सामने ओपनिंग को लेक मुश्किल खड़ी हो रही है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे। ऐसे में टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी की डोर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पर है। ऐसे में शुभमन गिल के चोंटिल हो जानें से टीम के सामने यह दुविधा खड़ी हो गई है।
टीम के आगे सबसे बड़ा सवाल
बता दें कि इससे पहले केएल राहुल भी प्रैक्टिस के दौरान चोंटिल हो गए थे। राहुल को एक बाउंसर बॉल कोहनी में लग गई जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं अब शुभमन गिल को प्रैक्टिस के दौरान उंगली में चोंट लगने की जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में पर्थ टेस्ट में उनके खेलने पर संदेह खड़ा जो गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फील्डिंग के दौरान गिल को चोंट लगी है। हालांकि अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से बाहर हो जाएंगे। यदि ऐसा होता है तो उनकी जगह किसे मौका दिया जाएगा?
नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रही टीम
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाना है। जिसका पहला मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं इसके लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम पर्थ में नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दरअसल अगर भारतीय टीम को WTC के फाइनल में प्रवेश करना है तो यह सीरीज के 4 मैच जीतने होंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय सभी मुकाबले जीतने होंगे।