भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने वनडे टीम का किया ऐलान

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 19 जनवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा कर दी है। टेम्बा बावुमा को टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं केशव महाराज को उप कप्तान बनाया गया है। साथ ही इस बार युवा तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन को टीम में शामिल कर लिया गया है।

यह भी पढ़े… 8 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, UP से लाकर Gwalior में बेच रहा था

हम आपको बता दें कि मार्को जेनसेन ने पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। अब हाल ही में टेस्ट क्रिकेट छोड़ने वाले 29 वर्षीय क्विंटन डी कॉक को भी टीम में वापस लिया गया है। वहीं एनरिक नॉर्टजे के कूल्हे में चोट के कारण उन्हें वनडे सीरीज से बाहर रखा है उनकी जगह ड्वेन प्रिटोरियस टीम में लिया गया है।

यह भी पढ़े… नवोदय स्कूल की 17 छात्राओं के संक्रमित होने के बाद स्कूल निषिद्ध क्षेत्र घोषित

वेन पार्नेल और जुबैर हमजा टीम में अपना स्थान बनाए रखने में सफल रहे है। इन्हें नीदरलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने वहाँ बेहतर प्रदर्शन किया। दरअसल यह मैच 19, 21,23 जनवरी को खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े…MP News : किसानों को राहत देने शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, एजेंसियों पर बोझ होगा कम

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार हैं-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसेन, जेनमैन मलान, जुबैर हमजा, एडेन मार्करम, सिसांडा मगला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रैसी वैन डेर डुसेन, काइल वेरेयन्ने।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News