T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण के मुकाबले जल्द ही शुरू होने वाले हैं। रविवार को ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के सभी मैच समाप्त होने के बाद सुपर-8 की 7 टीमें तय हो चुकी हैं। आखिरी टीम का फैसला आज ग्रुप-डी के दो मैचों के बाद होगा, जिनमें बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला मुकाबला प्रमुख है। दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का इंतजारअब फैंस द्वारा किया जा रहा है। चलिए नजर डालते भारतीय टीम के सुपर 8 किन किन टीम से मुकाबले होंगे।
दरअसल दूसरे राउंड के 12 मैच वेस्टइंडीज के चार प्रमुख स्टेडियमों में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने तीनों मैच तीन अलग-अलग मैदानों में खेलेगी, जहां दो मैदानों पर बैटिंग और एक में गेंदबाजी का बोलबाला है।
जानिए सपर-8 के मैच कहां होंगे?
जानकारी दे दें कि सुपर-8 चरण 19 जून से शुरू होगा। इस चरण में 4-4 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश या नीदरलैंड्स में से एक टीम शामिल होगी। वहीं, ग्रुप-2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और अमेरिका की टीमें होंगी। आपको बता दें कि सुपर-8 के लिए 4 वेन्यू तय किए गए हैं: एंटीगुआ में 4 मैच, सेंट विंसेंट में 2 मैच, और सेंट लूसिया और बारबाडोस में 3-3 मैच होंगे।
बांग्लादेश हो सकती है आखिरी टीम:
दरअसल 19 जून को अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर-8 का पहला मैच खेला जाएगा। जबकि भारत अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। वहीं सुपर-8 चरण का आखिरी मैच 25 जून को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हो सकता है। दरअसल क्वालिफिकेशन के चांस बांग्लादेश के अधिक हैं, इसलिए इस शेड्यूल में सुपर-8 की आखिरी टीम बांग्लादेश को माना जा रहा है।
भारत के तीनों मैच अलग-अलग वेन्यू पर:
जानकारी दे दें कि ICC द्वारा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सुपर-8 की सभी टीमों की स्थिति तय कर दी गई थी, ताकि फैंस को अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम का टिकट बुक करने में कोई दिक्कत न हो। इसलिए भारत के सुपर-8 में क्वालिफाई करते ही यह तय हो गया कि टीम के 3 मैच कहां और कब होंगे। इस सूची के जरिए आप समझ सकते हैं की भारत के मैच कब और कहां होंगे।
-20 जून को भारत बनाम अफगानिस्तान – बारबाडोस में खेला जाएगा
-22 जून को भारत बनाम बांग्लादेश – एंटीगुआ में खेला जाएगा
-24 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – सेंट लूसिया में खेला जाएगा