खेल, डेस्क रिपोर्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन भारत का टेबल टेनिस दल यहां विपक्षियों पर पूरी तरह से हावी रहा, जहां महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों ने भी बिना एक भी गेम गंवाए जीत हासिल की।
भारतीय महिला पेडलर्स ने किया साउथ अफ्रीका का सफाया
महिला टीम क्वालीफायर मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ, जहां मनिका बत्रा की अगुवाई में टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। पदक की दावेदार मानी जा रही मनिका बत्रा ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की, जहां उन्होंने मुशफिकुर कलाम को सीधे गेमों में 11-5, 11-3, 11-2 से हराया। इसके अलावा एक अन्य एकल मुकाबले में श्रीजा अकुला ने दानिशा पटेल को 11-5, 11-3, 11-6 से शिकस्त दी। इससे पहले श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी ने लैला एडवर्ड्स और दानिशा पटेल की जोड़ी को 11-7, 11-7, 11-5 से मात देकर भारत को मैच में बढ़त दिलाई थी।
फिजी को भी धूल चटाई
अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भारत ने अपना दबदबा कायम रखते हुए ग्रुप -2 मुकाबले में फिजी को भी मात दी। पहले मुकाबले में पराग चितले और श्रीजा की युगल जोड़ी ने तौइया टिटाना और ग्रेस रोजी यी को 11-8, 11-3, 11-5 से हराया।
दूसरे और तीसरे सिंगल्स मुकाबले में मनिका बत्रा ने कैरोलिन ली को 11-2, 11-4, 11-2 से वहीं श्रीजा अकुला ने ग्रेस रोजी यी को 11-7, 11-1, 11-2 के अंतर से मात दी।
पुरुष टीम ने बारबाडोस की दी करारी शिकस्त
उधर, कॉमनवेल्थ गेम्स में 8 पदक अपने नाम कर चुके अनुभवी शरथ कमल की अगुवाई में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने बारबाडोस को 3-0 से सफाया किया। शायद, अपना आखिरी मेगा टूर्नामेंट खेल रहे कमल ने रेमन मैक्सवेल को 11-3, 11-3, 11-3 से मात दी वहीं एक अन्य एकल मुकाबले में पदक के दावेदारों में से एक साथियान ज्ञानसेकरन ने टायरेस नाइट को 11-4, 11-4, 11-5 से हराया। डबल्स मुकाबले में हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने केविन फार्ले और टायरेस नाइट को 3-0 से हराया।