ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर नगर निगम द्वारा आयोजित की जा रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता (boxing competition) में अलग अलग वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं, मुकाबले कड़े और रोचक हो रहे हैं लेकिन आज प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेला गया एक मुकाबला दूसरे मुकाबलों से अलग रहा। मुकाबला दो मासूमों के बीच था, लेकिन जैसे ही मैच ख़त्म हुआ और रैफरी ने विजेता बॉक्सर का हाथ ऊंचा किया हारने वाला मासूम बॉक्सर (innocent boxer) रोने लगा।
ग्वालियर नगर निगम एवं डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सिटीसेंटर स्थित एकलव्य खेल परिसर में बॉक्सिंग प्रतियोगिता खेली जा रही है। 5 दिसंबर से खेली जा रही इस प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों से बॉक्सर आये हैं, इनके बीच अलग अलग वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – MP Corona: आज फिर 16 नए पॉजिटिव, 7 दिन में 105 केस, CM बोले-सरकार की पूरी तैयारी
प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज मंगलवार 7 दिसंबर को जूनियर वर्ग में cub class के मुकाबले हुए। इसमें जयंत और दीपेंद्र सिंह के बीच खेला गया, ये मुकाबला दूसरे मुकाबलों से अलग था। 18 किलोग्राम के इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों की उम्र सात साल के आसपास थी। नन्हें बॉक्सर्स को रिंग में देखकर लोग उत्साहित थे।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी की कीमत में गिरावट, नहीं बदले सोने के रेट
मुकाबला शुरू हुआ दोनों ने एक दूसरे पर पंच मारने शुरू किये लेकिन दीपेंद्र ने ये मुकाबला 3 – 0 से जीत लिया। मुकाबला खत्म होने के बाद रैफरी ने जैसे ही विजेता दीपेंद्र का हाथ ऊंचा किया जयंत के आंसू निकल आये, वो रिंग में ही आंसू पोंछने लगा। रिंग से नीचे उतरते ही वो मां को देखकर जोर जोर से रोने लगा, पास में ही विजेता बॉक्सर दीपेंद्र सहमा सा खड़ा ये देखता रहा। बाद में मां ने दुलार कर अपने लाड़ले को चुप कराया। अब रोते हुए नन्हें बॉक्सर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं