IPL के वो प्लेयर्स जिन्होंने बीच में ही छोड़ी टीम की कमान, आइए देखें

खेल, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल (IPL) क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ लीग है। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की जब बात करते हैं तो कप्तान की भूमिका पर सबसे अहम होती है। कप्तान को तुरंत निर्णय लेने वाला होना चाहिए। खासतौर से टी20 फॉर्मेट क्रिकेट में यदि कप्तान के पास सोचने के लिए पर्याप्त समय नहीं है तो वह असफल हो सकता है। ऐसा ही आईपीएल 2022 में देखा गया है पहली बार चेन्नई की कमान संभालने वाले रवींद्र जडेजा ने बीच सीजन में ही टीम की कप्तानी छोड़ दी है। जडेजा ने अपने खेल पर ध्यान देने के लिए टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। जडेजा ने फिर से धोनी को टीम की कमान संभालने को कहा है और धोनी फिर से चेन्नई के कप्तान होंगे। हालांकि, जडेजा पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें किसी सीजन के बीच में अपनी टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी है। उनसे पहले पांच और खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के बाद बीच सीजन में ही टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़े…Char Dham Yatra पर सरकार का बड़ा कदम, भीड़ नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”