Virat Kohli: विराट कोहली को मिला आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, तोड़ा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली को मिला आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड। विराट ने इस अवार्ड को तीसरी बार अपने नाम किया है।

Saumya Srivastava
Published on -

Virat Kohli: अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच भारतीय और विराट कोहली के फैंस के लिए गर्व और खुशी की खबर सामने आई है। दरअसल, आईसीसी ने “आईसीसी अवॉर्ड्स 2023” का ऐलान कर दिया है। जिसके मुताबिक क्रिकेट के किंग विराट कोहली को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है।

किंग कोहली बने प्लेयर ऑफ द ईयर

विराट कोहली ने 2023 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे अपने फॉर्म में सुधार कर साल 2023 में वापसी की थी। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर विराट को 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और कैप देते हुए एक वीडियो शेयर किया। वजिसके कैप्शन में लिखा था- “विराट कोहली को भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत से ठीक पहले आईसीसी पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार मिला।”

2023 में कोहली ने लगाए थे 6 शतक

35 साल के भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने 2023 में 27 वनडे मैचों में 72.47 की औसत और 99.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 1377 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 24 पारियों में 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले। बात करें उनके बेस्ट स्कोर को तो नो 166* रनों का रहा। साल 2023 के एशिया कप में भारत की जीत में कोहली की अहम भूमिका थी।

चौथी बार बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

विराट कोहली अपने अभी तक के इंटरनेशनल करियर में चार बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुके है। वहीं वो आईसीसी टूर्नामेंट में तीन बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं। विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। जबकि इससे पहले उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 और 2016 में भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनाया गया था। विराट कोहली आईपीएल में एक बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं।

कोहली ने तोड़ा इस खिलाड़ा का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने वनडे वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 2003 वर्ल्ड कप में बनाए गए 673 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अपने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News