नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) ने एक बड़ी घोषणा की है। जिसके मुताबिक रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को पैरालंपिक खेलों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। फिलहाल यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के माहौल है, जिसका असर शीतकालीन ओलंपिक (Winter paralympic) खेलों पर भी पड़ा है। हालांकि शुक्रवार को इससे पहले आईपीसी ने यह ऐलान किया था कि, शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में रूस और बेलारूस की खिलाड़ी भी भाग ले पाएंगे, लेकिन 24 घंटों के अंदर ही आईपीसी ने अपना फैसला बदल लिया।
यह भी पढ़े… Russia Ukraine Crisis: इन ऑटोमोबाइल कंपनियों ने रूस में अपना परिचालन किया बंद
शुक्रवार को पैरालंपिक खेल आयोजित होने वाले हैं। IPC पिछली घोषणा के मुताबिक, बिना अपने देश के नाम और ध्वजा का इस्तेमाल करते हुए रूसी और बेलारूसी खिलाड़ी खेल का हिस्सा बन सकते थे, लेकिन इस फैसले के कारण उसकी काफी आलोचना की गई, जिसके बाद IPC को अपना यह फैसला बदलना पड़ा और अब उसने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को पूरी तरीके से बैन कर दिया है।
यह भी पढ़े… यूक्रेन में फंसे MP के 454 में से 202 बच्चे वापस लौटे, नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी -अधिकारी लगातार संपर्क में
आईपीसी के अध्यक्ष एंड्रयू परसंस का कहना है कि, पिछले 24 घंटों में कई सदस्यों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि यदि आईपीसी अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करता है, तो उसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। जिसके बाद आईपीसी ने रूसी और बेलारूस के खिलाड़ियों को को पूरी तरीके से बैन कर दिया है।