India–WI First T20 Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त को खेले गए T20 मैच में वेस्टइंडीज ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को 4 रन से शिकस्त दी है। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर प्लेयर ऑफ द मैच बने।
चहल और अर्शदीप ने झटके 2–2 विकेट
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआती पारी में भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टॉप तीन खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा। इसके बाद निकोलस पूरन और रोवमेन पॉवेल बेहतरीन और सधी हुई बल्लेबाजी कर 89 रनों की साझेदारी की और वेस्टइंडीज के स्कोर को 148 रनों तक पहुंचाया। भारत की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने दो, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक और यजुवेंद्र चहल ने 2 विकेट झटके।
वेस्ट इंडीज़ ने की बेहतरीन गेंदबाज़ी
149 रनों का पीछा करते हुए भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने जैसे तैसे मध्यक्रम में आकर बल्लेबाजी को संभाला लेकिन वह भी अपनी पारी को लंबे समय तक जारी नहीं रख सके। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 39 रन तिलक वर्मा ने बनाए। भारत में कुल 20 ओवर में 145 रन बनाए और यह मैच वेस्टइंडीज में 4 रनों से जीत लिया।
वेस्टइंडीज की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मकोय होल्डर और शेफर्ड ने दो-दो विकेट झटके जब की अकील होसैन के खाते में एक विकेट आया।
टेस्ट और वनडे सिरीज़ जीत चुका है भारत
आपको बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल पांच T20 मैच खेले जाने हैं जिनमें से तीन मैच वेस्टइंडीज में और आखरी के दो मैच यूनाइटेड स्टेट में खेले जाएंगे। इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज खेली गई थी जिसे भारतीय टीम द्वारा जीता गया था।