सावधान : सरकार ने जारी की चेतावनी, गूगल क्रोम यूजर्स तुरंत करें अपडेट

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की गई हैं दरअसल गूगल क्रोम में एक बग है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स लोगों को चूना लगा सकते हैं। जिसके कारण सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पान्स टीम (सीईआरटी-इन) ने गूगल क्रोम (Google Chrome) को लेकर चेतावनी जारी की है और कहा है कि यूजर्स तुरंत अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करें।

यह भी पढ़े…36 के 36 गुण मिलते है इनके, दूल्हा-दुल्हन के मारपीट वाले वीडियो पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिए मजे, देखे वीडियो

MP

आपको बता दें कि सरकार की चेतावनी में कहा गया है कि इस बग के कारण हैकर्स यूजर्स की निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं। CERT-In के मुताबिक Google Chrome के वर्जन 100 में बेहद ही खतरनाक सिक्योरिटी बग है। गूगल ने 101 वर्जन भी जारी किया है।

यह भी पढ़े… MP News : इस बड़ी तैयारी में शिवराज सरकार, कई जिलों को मिलेगा लाभ, पालिसी को जल्द मिलेगी मंजूरी!

अलर्ट के मुताबिक गूगल क्रोम के इस बग से विंडोज, मैक और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाले यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित थे। इस बग के कारण हैकर्स आपके सिस्टम की सिक्योरिटी को सेकेंडों में खत्म कर सकते थे।

गूगल क्रोम ब्राउजर को ऐसे करें अपडेट
>> सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम को ओपन करें।
>> अब सबसे ऊपर राईट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
>> अब नीचे स्क्रॉल करके हेल्प बटन पर क्लिक करें।
>>अब अबाउट गूगल क्रोम पर क्लिक करें।
>> इसके बाद आपको अपने क्रोम का वर्जन दिखेगा और साथ में आपको अपडेट का भी विकल्प दिखेगा।
>> अपडेट करने के बाद अपने क्रोम को री-स्टार्ट करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News