Android Apps Alert: एंड्रॉयड डिवाइसेस को अक्सर स्कैमर्स अपना टारगेट बनाते रहते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 10 से अधिक ऐप्स में Fleckpe नाम के मालवेयर को पाया गया है। लिस्ट में ज्यादातर फोटो एडिटिंग और वॉलपेपर्स ऐप्स शामिल हैं। एक नई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
Kaspersky की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के पाबंदियों और सख्त वेरीफिकेशन प्रोसेस के बावजूद प्ले स्टोर के 12 ऐप्स में Trojan जैसे मालवेयर Fleckpe को पाया गया है। यह पिछले साल से एक्टिव हैं। इस खतरनाक सॉफ्टवेयर से कोडेड ऐप्स एंड्रॉयड डिवाइसेस का पर्सनल डेटा चुराते हैं, जिसमें बैंक अकाउंट डिटेल्स भी शामिल हैं ।
इन इन्फेक्टेड ऐप्स को अबतक 6 लाख से अधिक यूजर्स द्वारा इन्स्टॉल भी किया जा चुका है। जिसमें मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया और पोलैंड के एंड्रॉयड यूजर्स शामिल हैं। यहाँ उन ऐप्स के नाम बताए गए हैं, जिसमें इस मालवेयर को पाया गया है।
- Microclip Video Editor
- Impression Pro Camera
- HD 4K Wallpaper
- GIF Camera Editor Pro
- Beauty Camera Plus
- Fingertip Graffiti
- Beauty Photo Camera
- Photo Camera Editor
- Beauty Slimming Photo Editor
- Fighting Android Malw
- Photo Effect Editor
- Night Mode Camera Pro