टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल Apple अपने कई डिवाइस लॉन्च कर चुका है। हाल ही में कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज की पेशकश की थी और अब अपने 3 नए डिवाइस को लॉन्च। मार्केट में Apple iPad Pro के साथ 10th Generation iPad और Apple टीवी 4k लॉन्च हो चुका है। Apple iPad Pro की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही थी। Apple iPad Pro तगड़े प्रोसेसर और कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला दमदार टैबलेट है। Apple iPad Pro के दो अलग-अलग स्क्रीन साइज़ के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 11 इंच और 12.9 इंच का ऑप्शन शामिल है।
यह भी पढ़े…Samsung Galaxy M54 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और बड़ी बैटरी, बेहद कम होगी कीमत
11 इंच वाले मॉडल में 600 निट्स ब्राइटनेस मिलता है। इसके अलावा दोनों की मॉडल में ProMotion सपोर्ट और 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसकी सबसे खास बात इसका प्रोसेसर है, टैबलेट में सिलिकॉन M2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Apple iPad Pro नए मीडिया इंजन और इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ आता है। बता दें की पहली बार किसी टैबलेट मरण ProRes वीडीयो कैप्चर फीचर को जोड़ा गया हाई। इसमें 5 स्टूडियो क्वालिटी के माइक शार्प ऑडीयो रिकॉर्डिंग के लिए जोड़े गए हैं। इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे की है।
यह भी पढ़े…कच्चे तेल में तेजी, MP के इन शहरों में आया पेट्रोल–डीज़ल की भाव में उछाल, जानें क्या है आज का ताजा भाव
इस टैबलेट में iPadOS 16 सॉफ्टवेयर मिलता है। बैक में 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा सेंसर और 10 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। Apple iPad Pro 5जी सेल्यूलर कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें वाईफाई 6E मिलता है। Apple iPad Pro वाईफाई 11 इंच मॉडल की कीमत 799 डॉलर (करीब 65,795 रुपये) है, वहीं 12 इंच वाले मॉडल की कीमत 1,299 डॉलर (करीब 1,60, 967 रुपये) है।