ऑटोमोबाईल, डेस्क रिपोर्ट। Audi लवर्स के लिए यह खबर किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। जल्द ही जर्मनी की फेमस कार निर्माता कंपनी अपनी आए एडिशन को भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई कार Audi A8 sedan का टीज़र शेयर किया। Audi A8 कार को पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था। अब कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने जा रही है। इसी के साथ इस साल भारतीय बाजार ऑडी अपनी दूसरी गाड़ी पेश करेगा। इससे पहले इसी साल फरवरी में ऑडी ने भारतीय बाजार में SUV Q7 का नया वर्जन लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी Audi A8 का फेसलिफ्ट वर्ज़न भारत में लॉन्च करने जा रही है।
यह भी पढ़े… Vivo T-Series: जल्द ही Vivo करेगा अपने नए T-Series स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
ऑडी के नए कार के फीचर्स काफी आकर्षक हैं, इसमे नए टेक्नोलॉजी और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है। A8 में 6 सिलेंडर 3.0-लीटर डीजल और 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगा। जो 286hp और 340hp का उत्पादन करेगा। कार में एक प्लग-इन हाइब्रिड भी है जो 461HP बनाता है। यह संभावना है कि ऑडी एकमात्र 340hp, 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन को आगे ले जाएगी जो आउटगोइंग कार को पावर देता है। कंपनी का कहना है Audi A8 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल नहीं हो सकती है। नई Audi A8 के फ्रंट फेस को रिडिजाइन कर के एक फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जो पहल से हल्का पहले बड़ा है। इस कार में आपको बार कंपार्टमेंट वाला कूलर, फोल्ड आउट सेंटर कंसोल टेबल और परफ्यूम फंक्शन भी मौजूद होगा।
यह कार Mercedes-Benz S-Class, Lexus LS, और BMW 7-Series को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आयेगी। 20 अप्रैल को ग्लोबल लेवल पर इसे लॉन्च किया जाएगा। ऑडी ए8 मॉडल की कीमत 1.56 करोड़ रुपये हो सकती है, हालांकि भारत में इसकी कीमत बढ़ भी सकती है।
Take a backseat and experience the next generation of luxury and comfort. Keep watching this space for more.#ArrivingSoon #FutureIsAnAttitude pic.twitter.com/ANGwxz2sdu
— Audi India (@AudiIN) April 18, 2022