अब बिना कार्ड के किसी भी ATM से निकालिए कैश, शुरू होने जा रही है नई सर्विस

टेक्नोलॉजी,डेस्क रिपोर्ट। ATM से कैश निकालने के लिए अब हर वक्त कार्ड कैरी करने की मजबूरी खत्म होने वाली है, नई व्यवस्था के तहत आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। वो भी बिना किसी एटीएम कार्ड के, फिलहाल ये सर्विस कुछ बैंकों के एटीएम नेटवर्क पर काम कर रही है। जल्द ही सभी बैकों के नेटवर्क से इसे जोड़कर एक शुरू करने की तैयारी है।

यह भी पढ़े…आग से 15 सौ बीघा गेहूँ की फसल जलकर ख़ाक


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”