Google New Platform RCS: वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए गूगल अपना एक नया प्लेटफॉर्म लेकर आ रहा है। इस नए प्लेटफॉर्म का नाम आरसीएस है यानी Rich Communication Services (RCS) है। गूगल के इस प्लेटफॉर्म की तुलना कई लोग ऐपल के iMessage से कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप किसी को मैसेज, टेक्सट, फोटो आदि भेज सकते है वो भी फ्री में चलिए जानते है क्या है गूगल का नया प्लेटफॉर्म।
क्या है गूगल का नया प्लान
RCS गूगल का एक नया प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप किसी को टेकस्ट भेज सकते है या फिर कोई इमेज। ये बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे वॉट्सऐप पर आप करते है। गूगल ने बताया कि आज के लिए ये एक स्मार्ट तरीका है लोगों को मैसेज भेजने का सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए आपको रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप फ्री में इस सर्वस का इस्तेमाल कर सकते है।
कैसे करता है काम?
बता दें कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी। दरअसल मैसेज भेजने के लिए Cellular की जरूरत पड़ती है, लेकिन इस सर्वस के लिए इसकी कोई जरूरत नहीं है। आपके फोन में इंटरनेट हो या ना हो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है। जब आप RCS पर चैटिंग करेंगे तो सामने वाले यूजर को ‘Typing’ दिखेगा बिल्कुल वैसे ही जैसा वॉट्सऐप पर दिखता है। ठीक उसी तरह से आपके मैसेज को सामने वाले ने पढ़ लिया तो ‘Read’ दिखाई देगा।
एंड्रॉयड यूजर्स ले सकते है लाभ
गूगल ने आरसीएस को सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स है तो आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते है। फिलहाल के लिए इसे iPhone के लिए नहीं लाया गया है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया गया है इसे इसी साल 2024 के आखिरी तक iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। कंपनी अपने इस नए सर्विस पर लगातार काम कर रही है।