Google New Features: यूजर्स की सुविधाओं और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए गूगल अक्सर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। कई बदलाव भी करता रहता है। इन दिनों गूगल के दो नए फीचर्स काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिसमें ब्लूचेक मार्क और पास-की शामिल हैं। दोनों ही सुविधाओं को यूजर्स की सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए शुरू किया गया है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानें:-
Gmail पर ब्लू चेकमार्क फीचर
फेसबुक और ट्विटर की तरफ अब ईमेल सेंडर को भी ब्लूटिक नजर आएगा। गूगल के मुताबिक यह फीचर ईमेल के सिक्योरिटी सिस्टम को स्पैम की पहचान करने और उसे रोकने में सहायता करेगा। इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है, यह फिलहाल गूगल वर्कस्पेस, जी सूट बेसिक और बिजनेस कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही पर्सनल अकाउंटहोल्डर्स को भी यह सुविधा मिल सकती है। ब्लू चेकमार्क के जरिए ईमेल से होने वाले धोखाधड़ी के मामले कम हो सकते हैं।
आ गया Passkey
अब वेबसाइट, एप्लीकेशन और अकाउंट पर पासवर्ड की जगह पास-की देखने को मिलेगा। गूगल ने इसे रोल आउट भी कर दिया है। एक सिंगल स्टेप में पासवर्ड को Passkey में बदला जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह Password का आसान और सुरक्षित Substitute है। इससे यूजर्स को फ्रॉड और स्पैम से बचने के लिए प्रोटेक्शन का एक्स्ट्रा लेयर मिलेगा।
This #WorldPasswordDay, forget about forgetting your passwords. 😌 With passkeys, you can skip your password for an easier and more secure sign-in, using your fingerprint, face scan or screen lock. Learn more ↓ https://t.co/93io886lNc
— Google (@Google) May 4, 2023