WhatsApp Business Account : आजकल व्हाट्सएप पर कई तरह के स्पैम मैसेज आ रहे है। इन मैसेज पर किसी का नियंत्रण नहीं है, हालांकि सरकार कोशिश कर रही है कि इसे रोका जाए लेकिन अभी तक इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। आजकल कई तरह से कंपनियां अपने प्रमोशनल मैसेज व्हाट्सएप यूजर्स को भेज रही है। अगर आप भी इस तरह के प्रमोशनल मैसेज से परेशान है तो अपने फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव कर लें। इससे आपके पास स्पैम मैसेज नहीं आएंगे।
नंबर कर दें ब्लॉक
अगर आप व्हाट्सएप पर किसी नंबर से परेशान है तो सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है उस नंबर को ब्लाक करना। इससे आपके पास उस नंबर से मैसेज आने बंद हो जाते है। आपके पास जिस भी बिजनेस नंबर से मैसेज आ रहा है उसे तुरंत अपने फोन में ब्लॉक कर दें।
व्हाट्सएप में करें रिपोर्ट
व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के प्राइवेसी के लिए उसे कई फीचर दिए है। व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को ये अधिकार दिया है कि वो किसी भी मैसेज को रिपोर्ट कर सकते है। ऐसा करके उस नंबर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। अगर आपके पास बिजनेस नंबर से जुड़ा कोई मैसेज आ रहा है तो आप उस नंबर को रिपोर्ट कर सकते है।
स्टॉप विकल्प भी चुन सकते है
कुछ ऐसे भी बिजनेस मैसेज है जो यूजर्स को ये सुविधा देते हैं कि वे प्रमोशनल मैसेज चाहते हैं या नहीं। अगर आप किसी भी बिजनेस अकाउंट से प्रमोशनल मैसेज नहीं चाहते है तो आपके पास स्टॉप का विकल्प रहता है। इस विकल्प को चुनकर आप इस तरह के मैसेज से बच सकते है।
ऑप्ट आउट बटन भी एक उपाय
बता दें कि कुछ बिजनेस ऐसे भी है जो व्हाट्सएप मैसेज में “Opt out of marketing messages” नाम का विकल्प भी देते है। ये आपको उन कंपनियों के चैट के साथ मिल जाएगा। अगर आप मैसेज नही चाहते है तो कंपनी द्वारा दिए इस विकल्प को चुन सकते है।