iPhone Security Alert: सरकार की चेतावनी, iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान, हो सकता है आपका फोन हैक!

Apple Iphone Security Alert: मोबाइल मतलब आईफोन, स्टेटस सिंबल मतलब आईफोन, दिखावा मतलब आईफोन, कुछ इस कदर आईफोन का जादू लोगों के सर चढ़ गया है कि iPhone लेना उनकी जिंदगी के महत्वपूर्ण सपनों में से एक हो गया है। यूट्यूब ,इंस्टाग्राम रील्स में देखें तो गर्लफ्रेंड आईफोन मांगती नजर आती है या बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को आईफोन देने का सपना संजोते नजर आता है। आईफोन स्टोर के बाहर लंबी लंबी दुकानें और किडनी बेचने जैसी आम खबरें, निश्चित तौर पर आईफोन के लिए लोगों की दीवानगी को बयान करती है।

आईफोन को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी लोगों के लिए प्रेषित

लेकिन अब सरकार ने आईफोन को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी लोगों के लिए प्रेषित की है। अक्सर देखा जाता है की हर मोबाइल कंपनी एंड्राइड हो याआईओएस पर काम करती हो समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती है ताकि यूजर्स का डाटा सुरक्षित रह सके। लेटेस्ट अपडेट ना केवल यूजर को सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि लेटेस्ट फीचर भी मुहैया कराता है। लेकिन कुछ यूजर्स लेटेस्ट अपडेट पर जाने की बजाए पुराने वर्जन पर ही रहना पसंद करते हैं। भारत सरकार ने इन्हीं लोगों के लिए एक चेतावनी के रूप में यह जानकारी प्रेषित की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi