1 घंटे में 190km की रफ्तार से चलती है, Kawasaki की न्यू बाइक

Published on -

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी बाइक निंजा 400 (Ninja 400) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 400 BS6 इंजन के साथ पेश की गई है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए आंकी गई है। यह दो कलर्स लाइम ग्रीन मेटैलिक (Lime Green Metallic) और कार्बन ग्रे (Carbon Gray) कलर में उपलब्ध है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। इसे खरीदने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और बाइक बुक कर दें। आपको बता दें कि कावासाकी ने अपनी इस बाइक को अपडेट करके 2 साल बाद वापस लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें – ₹10 से भी कम के खर्च में 100 किलोमीटर चलेगी यह electric bike, जाने इसकी कीमत

निंजा 400 में 399cc का Parallel-Twin इंजन है जो 10,000rpm पर 45hp पावर और 8000rpm पर 37Nm का टॉर्क देता है। इसके BS4 वर्जन वाले से इस बाइक का टार्क 1Nm अधिक है। इस सेगमेंट की दूसरी बाइक्स में 373cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो कि 43.5hp पावर और 37Nm का टार्क देता है। इस बाइक की खासियत इसकी टॉप स्पीड है जो कि 190 km/h है, जिससे कि आप कम समय मे लंबी दूरी तय कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें – आधुनिक फीचर्स से लैस Passion Xtec Bike लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास

सेमी-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंटेशन फीचर्स के अंतर्गत कावासाकी निंजा 400 BS6 में सेमी-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंटेशन दिया हुआ है, साथ ही एनालॉग टेकोमीटर भी है। इस बाइक में LED हेडलाइट्स, एक असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) और  डैश पर एक ECO इंडिकेटर दिया गया है। डबल सिलेंडर और  बड़ा इंजन होने के बाद भी नई निंजा 400 का वजन मात्र 168 किलोग्राम है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक के द्वारा सस्पेंशन को कंट्रोल किया जाता है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News