जल्द ही Maruti मार्केट में अपने नए अवतार के साथ मचाएगी तहलका, लग्जरी SUV डिटेल आई सामने

Published on -

ऑटोमोबाइल,डेस्क रिपोर्ट। मारुति सुजुकी कंपनी 20 जुलाई को अपनी न्यू विटारा SUV लॉन्च करने जा रही है। न्यू ब्रेजा की तरह ही इस कार के डिजाइन को भी कंपनी ने पूरी तरह मोडिफाई कर दिया है। विटारा को हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जा रहा है।

क्या है हाइब्रिड कार

आपको बता दें कि हाइब्रिड कार में दो इंजन होते हैं। पहला इंजन किसी भी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह पेट्रोल इंजन होता है। वहीं दूसरा इंजन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में पाया जाने वाला इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है। जब कार फ्यूल इंजन से चलती है तब उसकी बैटरी को पावर मिलने से वह अपने आप ही चार्ज हो जाती है और आवश्यकता पड़ने पर इंजन की तरह काम में आती है।

यह भी पढ़ें – Compact SUV New Brezza : लॉन्च होते ही छा गई ये कार, पहले ही दिन हुई रिकार्ड तोड़ बुकिंग

एक्सटीरियर

मारुति की न्यू विटारा के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में नई डिजाइन वाली ग्रिल लगाई गई है, जो एकदम नए बंपर के साथ जुड़ी है। इसमें सामने की तरफ कईं LED लाइट लगाई गई हैं। इस कॉम्पैक्ट SUV का साइज भी अन्य कारों के मुकाबले बड़ा होगा।

इंटीरियर

विटारा के इंटीरियर की बात करें तो इसे भी पूरी तरह बदल दिया गया है। विटारा 9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनेमेंट सिस्टम के साथ ही एक हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है। विटारा में वेन्टीलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार के टॉप वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ लगाई गई है।

यह भी पढ़ें – TVS मोटर्स ने लांच की अपडेटेड TVS Radeon, जानें क्या है ख़ास

इंजन

मारुति सुजुकी की न्यू विटारा में एक हाइब्रिड और एक माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

न्यू विटारा में वायरलेस चार्जिंग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिए गए हैं। इसके साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर के अलावा कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग्स, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD, स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत करीबन 10 लाख रुपए है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News