Meta AI On WhatsApp: मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने कुछ दिनों पहले ही वॉट्सएप के लिए मेटा एआई नाम की सर्विस शुरू की हैं। अब कंपनी ने इसे यूजर्स के लिए रोलआउट भी कर दिया है। मेटा का एआई चैटबॉट बिल्कुल वैसा ही है जैसा ओपनएआई का चैटबॉट चैटजीपीटी और गूगल का चैटबॉट जेमिनी है। इसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स को कई और भी फीचर दिए है जिसकी वजह से आपको नया अनुभव मिलेगा। आइए जानते है क्या है वॉट्सएप पर मेटा का एआई सर्विस और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
क्या है मेटा एआई
दरअसल, मेटा एआई एआई टेक्नोलॉजी का ही एक हिस्सा है जो लार्ज लैंग्वेज मॉडल बेस्ड पर बना है। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे चैटजीपीटी और जेमिनी। इसके इस्तेमाल से आप वॉट्सएप पर कोई भी सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब विस्तार से आपको इस एआई के माध्यम से मिलेगा। मेटा एआई की सर्विस आपको मैसेंजिंग ऐप वॉट्सएप में ही मिल जाएगी। इससे अब आपको कुछ लिखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
बीटा वर्जन में हो चुका है रिलीज
मेटा ने अपने एआई सर्विस को कुछ दिन पहले ही वॉट्सएप के लिए रोलआउट करना शुरू दिया है। कंपनी ने फिलहाल के लिए इस फीचर को अपने बीटा वर्जन में ही रिलीज किया है। मेटा धीरे धीरे इसे अन्य यूजर्स के लिए भी लेकर आने वाली है। कंपनी ने बताया कि इस सर्विस को अभी वॉट्सएप के कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
कैसे करें इसका इस्तेमाल
मेटा एआई सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपना वॉट्सएप अकाउंट को अपडेट करना होगा, यहां पर पता चलेगा कि आपके वॉट्सएप में मेटा एआई सर्विस आई है या नहीं। अगर कंपनी ने आपके अकांउट में इस सर्विस को शुरू कर दिया होगा तो आपको वॉट्सएप चैट इंटरफेस के टॉप पर पर्पल और ब्लू कलर की शेड्स में एक सर्कुलर आइकन दिखाई देगा। आप चाहे तो मेटा एआई के आइकन पर भी क्लिक कर सकते है या फिर @MetaAI लिख कर इसका इस्तेमाल कर सकते है।