Micromax का बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Amit Sengar
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय मोबाइल मार्केट में माइक्रोमैक्स (Micromax) ने बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया माइक्रोमैक्स फोन पिछले साल लॉन्च हुए Micromax IN 2B की तरह है। फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है और इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है। माइक्रोमैक्स इन 2c में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T610 SoC के साथ इनबिल्ट स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपए तय की गई है। इंट्रोडक्टरी प्राइस के तौर पर इसे 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। माइक्रोमैक्स इन 2c को फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल साइट पर 1 मई से ब्राउन और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, 30 अप्रैल तक पूरा करें यह काम, प्रमोशन-सैलरी-अप्रेजल रिपोर्ट में मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि इसमें 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है जिसे 16 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग या एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे का टॉकटाइम देने के लिए रेट किया गया है। माइक्रोमैक्स इन 2c का मुकाबला इनफिनिक्स हॉट 11 2022, रियलमी C31 और पोको C3 से होगा। माइक्रोमैक्स इन 2c एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है। इसमें 6.52 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और पिक्सल डेनसिटी 263ppi है।

Micromax का बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

यह भी पढ़े…MP News : सिंध नदी में नहाते समय युवक डूबा, मौत

फोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर यूनीसोक T610 SoC है। इस फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जो 8-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और एक अलग डेप्थ सेंसर के साथ मिलता है। वहीं माइक्रोमैक्स इन 2B में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया था। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए माइक्रोमैक्स इन 2c में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। यह फेस ब्यूटी, नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164.31×75.68×8.63mm और वजन 198 ग्राम है। माइक्रोमैक्स इन 2c 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। माइक्रोमैक्स इन 2c के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News