न्यू ब्रांड स्मार्टफोन्स के साथ Micromax की भारत वापसी, सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने दी जानकारी

Gaurav Sharma
Published on -
#MicromaxIsBack

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। माइक्रोमैक्स (Micomax) ने अपने नए ब्रांडेड स्मार्टफोन्स (Brand New Smartphone) के साथ भारत(India) में वापसी करने के लिए कमर कस ली है।  माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा (Micomax Co-Founder Rahul Sharma) ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की। माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल ने बताया कि वो माइक्रोमैक्स स्मार्टफ़ोन (Smartphone) बनाने की वापसी की योजना बना रहा है, इस बात की जानकारी लगना सीधे सह-संस्थापक से काफी उत्सापूर्वक है। लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन्स के साथ वापसी कर रहा है। बता दें कि हाल ही में राहुल शर्मा ने स्पिन-ऑफ नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी कंपनी (Spin-off Next-Gen Mobility Company) की शुरुआत की है।

ये भी पढ़े – नवरात्रि आने से पहले ही गिरा सोने-चांदी का भाव, जनिए कितना सस्ता हुआ

माइक्रोमैक्स द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा किए गए एक छोटे टीज़र वीडियो में, राहुल शर्मा अपने शुरुआती वर्षों, अपनी मध्यम-वर्गीय जड़ों के बारे में बात कर रहे हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि माइक्रोमैक्स को शुरू करने के लिए उन्होंने अपने परिवार से 3 लाख रुपये उधार लिए थे। वीडियो में वो आगे ब्रांड की सफलता के बारे में बताते है, जैसे कि माइक्रोमैक्स कैसे देश का शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड बन गया और इसके पतन के बाद देश में कई चीनी ब्रांडों का आगमन हुआ।

 

बता दें कि जून में माइक्रोमैक्स ने सोशल मीडिया (social media) के जरिए ये बताया था कि वे जल्द ही यह एक बड़ी चीज के साथ आएगा, जो “प्रीमियम फीचर्स के साथ डिवाइस, पूरी तरह से आधुनिक लुक और बजट के अनुकूल है। आज जारी किए गए वीडियो में ये बात साफ हो गई जून में की गई घोषणा के अनुसारन माइक्रोमैक्स एक स्मार्टफ़ोन से साथ वापसी कर रह है। माइक्रोमैक्स  का दावा है कि इसका आगामी उत्पाद भारतीय (कंपनी) और भारतीय (ग्राहकों) के लिए बनाया जाएगा। देश में चल रहे चीन उत्पादों के प्रतिबंध माइक्रोमैक्स की किसम्त चमका सकती है।

माइक्रोमैक्स द्वारा ट्वीटर पर जारी किए गए वीडियो के ट्वीट  में लिखा गया है कि “हम #INMobiles के साथ #INForIndia हैं! आप है क्या? #IndiaKeLiye #BigAnnouncement #MicromaxIsBack #AatmanirbharBharat” माइक्रोमैक्स के इस एनाउंसमेंट के बाद से ही ट्वीटर पर #MicromaxIsBack ट्रेंड कर रहा है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News