Upcoming Apple iPhone: एप्पल का iPhone SE 4 लंबे समय से सुर्खियों में है। इससे जुड़ी जानकारी भी कई बार लीक हो चुकी है। स्मार्टफोन आईफोन के रेंडर लीक हो चुके हैं। डिजाइन और कुछ फीचर्स से पर्दा हट चुका है। बता दे कि आईफोन एसई लाइनअप ब्रांड के किफायती मॉडल्स में से एक है। मौजूदा मॉडल (iPhone SE 3) की कीमत 43,900 रुपये है।
मिलेंगे आईफोन 14 जैसे फीचर्स
हालिया लीक के मुताबिक आईफोन एसई 4 में आईफोन 14 जैसे जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसका डिजाइन भी काफी अलग होने वाला है। स्मार्टफोन में डायनेमिक आइलैंड फीचर मिलेगा। डिस्प्ले के टॉप पर Pill शेप कटआउट मिलेगा, जिसमें फेस आईडी और सेल्फी कैमरा मौजूद होंगे। जिसके जरिए एप्पल मैप डायरेक्शन, एप्पल पे ट्रांजैक्शन, लो बैटरी वार्निंग, एयरड्रॉप ट्रांसफर, इनकमिंग कॉल्स, म्यूजिक, स्क्रीन रिकॉर्डिंग इत्यादि का क्विक एक्सेस मिलता है। वहीं फोन का कैमरा सेटअप वर्टिकली अरेंज्ड होगा। इसकी डिजाइन काफी हद्द तक आईफोन XR जैसा होगा।
अन्य फीचर्स और लॉन्च