Google Pixel Smartphone: वर्तमान में गूगल कई नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। हाल ही में पिक्सल 9 सीरीज और पिक्सल फोल्ड 2 से जुड़ी जानकारी सामने आई है। यूएल डेमको सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर अब नए स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है। जिसके नाम को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
अपकमिंग स्मार्टफोनन के बारे में
लिस्टिंग में नया गूगल पिक्सल स्मार्टफोन 4,942mAh बैटरी पैक के साथ देखा गया है। लेकिन यह मार्केट में 5000mAh की बैटरी के साथ एंट्री ले सकता है। डिवाइस का मॉडल नंबर “GH2MB” है। इसके बैटरी कैपेसिटी को देखकर यह कहा जा सकता है कि फोन किफायती पिक्सल 8ए नहीं है। उम्मीद है कि हैंडसेट को लेकर जल्द ही कोई जानकारी सामने आ सकती है।
गूगल के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में
नए पिक्सल फोल्ड 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा हट चुका है। गीकबेंच पर हाल ही में टेन्सर 4 चिपसेट को गिकबेन्च पर देखा गया है। अपकमिंग फोल्डेबल फोन Tensor G4 से लैस हो सकता है।साथ में 16जीबी रैम और 265जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसमें मेन वाइड एंगल के साथ अल्ट्रावाइड, पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक रियर कैमरा मिल सकता है। फोन अलुमिनियम फ्रेम के साथ आएगा। इस पेशकश इस साल अक्टूबर में हो सकती है।