टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। कुछ महीने पहले ही Oppo Reno 8 सीरीज लॉन्च हुआ था, उसके बाद Oppo Reno 9 सीरीज को लेकर खबरें भी सामने आई। इस साल के अंत में Oppo Reno 9 सीरीज मार्केट में एंट्री ले सकता है। हालांकि अब तक कंपनी ने इस बात की घोषणा नहीं की है। अब Oppo Reno 10 सीरीज (Oppo Reno 10 Pro+ ) को लेकर नई अपडेट सामने आ गई है। रिपोर्ट की माने तो Oppo Reno 10 सीरीज बेहतरीन डिजाइन और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें…Gujarat Assembly Election 2022 : बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट
हाल ही में आई लीक के मुताबिक Oppo Reno 10 पर फिलहाल कंपनी काम कर रही है। रिपोर्ट की माने तो Oppo Reno 10 Pro+ में Periscope Zoom कैमरा मिल सकता है। अगले साथ ही मिड में Oppo Reno 10 लाइनअप की पेशकश कंपनी कर सकती है। पेरीस्कोपिक ज़ूम कैमरा खासकर सुपर कप वेरिएन्ट में मिलेगा। कहा जा रहा है की सुपर कप इस सीरीज का सबसे दमदार स्मार्टफोन होगा, इस मॉडल का नाम Oppo Reno 10 प्रो प्लस बताया जा रहा है। Oppo Reno 10 प्रो प्लस में 2X ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा मिल सकता है। फिलहाल, Oppo Reno 10 से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें…OnePlus Nord CE 3 5G आ रहा है दिलों पर करने राज, मिलेगा दमदार कैमरा, कीमत भी होगी कम, जानें सबकुछ
बता दें की अप्रैल 2019 में कंपनी ने Oppo Reno 10x Zoom का खुलासा किया था, जिसमें कमाल की डिजाइन ऑल स्क्रीन डिवाइस मिली थी। साथ में स्मार्टफोन में खास और अनोखा पॉपअप कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में भी Periscope Zoom कैमरा देखा गया था। वहीं इस साल लॉन्च होने वाले Oppo Reno 9 सीरीज में Periscope Zoom कैमरा नहीं मिल रहा है। उम्मीद है की बहुत जल्द कंपनी Oppo Reno 9 सीरीज और Oppo Reno 10 सीरीज से पर्दा हटा सकती है।