Redmi New Smartphone: रेडमी ने अपना नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन “Redmi A3” लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 7299 रुपये है। सेल में यह 6999 रुपये में होगा। इसके तीन कलर वेरिएन्ट लॉन्च होंगे। इसमें मिडनाइट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और लेक ब्लू शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
3जी+64जीबी मॉडल की कीमत 7,299 रुपये है। 4जीबी मॉडल की कीमत 8,299 रुपये और 6जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 9,299 रुपये है। हैंडसेट की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 23 फरवरी से शुरू होगी।
प्रोसेसर, डिस्प्ले और बैटरी
रेडमी A3 को MediaTek Helio G36 से लैस किया गया है। साथ में 3जीबी/4जीबी/6जीबी, 6जीबी वर्चुअल रैम और 64जीबी/128जीबी स्टोरेज मिलेगा। यह एंड्रॉयड 13 (गो एडीशन) पर आधारित होगा। डिवाइस 6.7 इंच एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आर है। 5000mAh की बैटरी के साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट यूएसबी सी मिलता है।
कैमरा
बैक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा और एलईडी फ़्लैश लाइट शामिल है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट स्कैनर दिया गया है।