Upcoming Smartphone: सैमसंग अपने F-सीरीज पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करने के लिए तैयार है। बहुत जल्द कंपनी Samsung Galaxy F54 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। इससे पहले स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारी लीक हो चुकी है। डिजाइन, फीचर्स, कीमत और लॉन्च टाइमलाइन से पर्दा हट चुका है। हालांकि अब तक कंपनी ने डिवाइस को लेकर कोई भी अधिकारीक घोषणा नहीं की है। सोशल मीडिया पर सैमसंग गैलक्सी एफ54 की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
लीक हुई जानकारी के मुताबिक नया गैलक्सी एफ54 5जी कंपनी के मिडरेंज स्मार्टफोन में एक होगा, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम होगी। भारतीय बाजारों में इसकी प्राइस 26-27 हजार रुपये तक हो सकती है। टिप्सटर Debayan Roy (Gadgetsdata) के मुताबिक यह स्मार्टफोन भारत में 2-3 सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। मई के अंत में कंपनी इसकी पेशकश कर सकता है। इसके अलावा हैंडसेट के कई फीचर्स भी लीक हो चुके हैं।
Galaxy F54 5G में एक पंच होल डिस्प्ले फ्रंट में मिलेगा। बैक में तीन सर्कुलर कैमरा रिंग्स देखने को मिल सकते हैं। डिवाइस 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह Exynos 1380 5G प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा।
सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा, जिसमें 6000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी। इसके अलावा गैलक्सी एफ54 में 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा OIS के साथ मिल सकता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेंसर, ब्लूटूथ v5.3, हाइब्रिड स्लॉट और वाईफाई 6 देखने को मिलेगा।