Upcoming Smartphones: इस साल सैमसंग अपने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है और अभी भी ढेरों लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में Samsung Galaxy M04 का नाम भी शामिल है। भारत के बाजारों में बेहद जल्द यह नया मॉडल धमाकेदार एंट्री ले सकता है। इस स्मार्टफोन में वॉटरनॉच डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके मींट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8जीबी रैम भी मिल सकता है।
गैलक्सी M04 को हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A04 का रिब्रांड वर्ज़न बताया जा रहा है। वहीं यह Samsung Galaxy M03 का उतराधिकारी है। स्मार्टफोन को खास इसकी कीमत बनाती है। यह ब्रांड के बजट स्मार्टफोन में से एक है। जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हैंडसेट की कीमत 8, 999 रुपये होगी। स्मार्टफोन मार्केट में रेडमी और रियलमी के कई बजट स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।
नए Galaxy M04 को मीडियाटेक हेलिओ G35 से लैस किया गया है। एंड्रॉयड 12 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम मिल सकता है। इसमें 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। मोबाइल फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी बैक