टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। नवंबर का महिना शुरू हो चुका है। अक्टूबर में कई दमदार स्मार्टफोन्स की पेशकश मार्केट में हो चुकी है। इस लिस्ट में मोटोरोला, गूगल पिक्सल, शिओमी और अन्य कई ब्रांड शामिल हैं। नवंबर में भी कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च (Upcoming Smartphones In November) होने वाले हैं। दूसरी तरफ भारत में 5जी शुरू हो चुका है, जिसके साथ 5जी स्मार्टफोन की डिमांड भी बढ़ चुकी है। यदि आप भी इस महीने स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो जान लें की इस महीने कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
यह भी पढ़ें…Sarkari Naukari: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में निकली 293 पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन
OnePlus Nord 3
OnePlus Nord 3 का इंतजार काफी लंबे समय से है। इस महीने यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है। OnePlus Nord 3 में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। रिपोर्ट की माने तो OnePlus Nord 3 मीडिया टेक डायमेनसीटी 8100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी 150W फास्ट चार्जिंग मिलती है। अब तक इसकी कीमत का पता नहीं चला है।
Infinix Zero Ultra
Infinix Zero Ultra के फीचर्स लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में यह स्मार्टफोन इस साल नवंबर के अंत तक दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन की कीमत करीब 42, 000 रुपये तक हो सकती हैं। Infinix Zero Ultra में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलता है। साथ ही 45,000mAh के साथ 180W की फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें…कच्चे तेल में तेजी, पेट्रोल-डीजल में गिरावट, MP के इन शहरों में आज महंगा हुआ पेट्रोल, जानें नए रेट
Xiaomi 12S Ultra
Xiaomi 12S Ultra भी इस साल नवंबर में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन की कीमत 70 हजार रुपये तक हो सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX989 सेंसर, 48 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस और 48 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस मिल सकता है। साथ ही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा।
Realme 10 Series
Realme 10 Series भी नवंबर में लॉन्च होगी। इस सीरीज में Realme 10, Realme 10 प्रो, Realme 10 प्रो प्लस शामिल हैं। जिसमें सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Realme 10 प्रो प्लस हैं। Realme 10 प्रो प्लस में मीडिया टेक डायमेनसीटी 1080 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिल सकता है। साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा । स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलेगी।