Vivo Upcoming Smartphone: चाइनीज ब्रांड वीवो के फ्लैगशिप में जल्द ही “Vivo X100 Pro+” की पेशकश होने वाली है। स्मार्टफोन लंबे समय दर सुर्खिया बटोर रहा है। इसके स्पेसिफिकेशन एक बार फिर लीक हुए हैं। 17 नवंबर को यह चीन में लॉन्च हो सकता है। हालिया लीक के मुताबिक वीवो एक्स100 प्रो प्लस दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो LPPDR5T रैम के लैस होगा है। इसमें 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो पेरीस्कोप कैमरा सेंसर, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और अन्य कई खास फीचर्स मिलने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
स्मार्टफोन के फीचर्स
वीवो का नया स्मार्टफोन 6.78 इंच OLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होगा। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, साथ में LPPDR5T रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज भी मिलेगा। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा। 5400mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट आईपी68 रेटिंग के साथ आ सकता है, जो फोन को पानी और धूल-गंदगी से प्रोटेक्ट करेगा। साथ में अल्ट्रा सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिल सकता है।

क्यों खास होगा कैमरा?
स्मार्टफोन का स्कीमैटिक डिजाइन अपकमिंग Vivo X100 Pro+ की झलक दिखाता है। रियर सर्कुलर कैमरा सेटअप में 4 कैमरा मॉड्यूल को देखा जा सकता है। फ्रंट के टॉप सेंटर में एक पंच हॉल कटआउट दिया गया है। बात कैमरा की करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल IMX989 प्राइमेरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50 मेगापिक्सल IMX598 अल्ट्रावाइड, 50 मेगापिक्सल IMX758 पोर्ट्रेट और 200 मेगापिक्सल सैमसंग एचपी3 10X ज़ूम टेलीफोटो पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है।