टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल Vivo ने अपने कई दमदार स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। अब एक बार फिर वीवो कि फ्लैगशिप में नया स्मार्टफोन भारत में एंट्री ले चुका है। हम बात Vivo Y35 की कर रहे हैं। आज यानि 29 अगस्त 2022 को Vivo Y35 भारत में लॉन्च हो चुका है। यह Xiaomi, Realme और अन्य कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं।
Vivo Y35 के दो कलर वेरिएन्ट भारत में उपलब्ध होंगे: ऐगिट ब्लैक और डॉन गोल्ड। ग्राहक स्मार्टफोन की खरीददारी Vivo India e-स्टोर पर खरीद पाएंगे। उन्हें कई ऑफर्स भी मिलेंगे। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18,499 है। खास बात यह है की 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज होने के बावजूद इसकी कीमत इतनी है।
यह भी पढ़े… CBSE Board Exam 2023: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने जारी किये नए निर्देश, यहाँ जानें डिटेल्स
अब Vivo Y35 के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन Snapdragon 680 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 8जीबी रैम के साथ एक्सटेन्डेड रैम 3.0 दिया गया है, जो यूजर्स के अनुभव को स्मूद बनाने का काम करेगा। वहीं इसकी मेमोरी 1 टीबी तक एक्स्टेन्ड हो पाएगी। एंड्रॉयड 12 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 44W फ्लैश चार्जिंग के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने स्मार्टफोन में अल्ट्रा मोड और मल्टी ट्यूरबो मोड होने का दावा भी दावा भी किया है, जो गेमिंग के एक्सपिरियन्स को शानदार बनाएगा।
Vivo Y35 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल bokeh कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर उपलब्ध है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।