टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपने कई दमदार स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। एक बार फिर शिओमी के फ्लैगशिप में नेक्स्ट जनरेशन का स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। हम बात Xiaomi 12T सीरीज की कर रहे हैं। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं, Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro, दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की माने तो स्मार्टफोन मार्केट में अक्टूबर तक लॉन्च होगा। अब तक लॉन्च की तारीख घोषित नहीं हुई है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की चर्चा हो रही है। और अब इसके फीचर्स और डिजाइन का भी खुलासा हो चुका है।
यह भी पढ़े… मध्यप्रदेश के इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहाँ जानें ताजा भाव
इस सीरीज में सबसे खास डिवाइस Xiaomi 12T Pro, क्योंकि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च होगा। हालांकि अब तक कंपनी ने स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन से जुड़ी कई अफवाएं फैल चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो Xiaomi 12T Pro 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होगा। वहीं इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस किया गया है।
स्मार्टफोन में 12जीबी LPDDR5 रैम के साथ 256जीबी तक का स्टोरेज मिल सकता है। Xiaomi 12T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने ही संभावना है। 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल शूटर और 2 मवगपिक्सल मैक्रो लेंस मिल सकता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा उपलब्ध हो सकता है। बात बैटरी की करें तो Xiaomi 12T Pro में 5,000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।
वहीं Xiaomi 12T की बात करें तो यह स्मार्टफोन मीडिया टेक डायमेनसीटी 8100 चिपसेट और 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें में ट्रिपल रियर कैमरा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ उपलब्ध हो सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स के कीमत की बात करें तो Xiaomi 12T Pro की कीमत 67,800 रुपये और Xiaomi 12T की कीमत 52,000 रुपये तक हो सकती है।