Xiaomi Civi 2 इस दिन होगा लॉन्च, iPhone 14 Pro जैसी डिजाइन, मिलेगा 2 सेल्फ़ी कैमरा, जानें डीटेल

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल Xiaomi ने अपने कई स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए हैं। एक बार फिर कंपनी अपने नए हैंडसेट के साथ सामने आ चुकी है। मार्केट में बहुत जल्द Xiaomi Civi 2 की लॉन्चिंग होने वाली है। स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन और फीचर्स का खुलासा हो चुका है। 27 सितंबर 2022 को चीन में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है। Xiaomi Civi 2 इस दिन होगा लॉन्च, iPhone 14 Pro जैसी डिजाइन, मिलेगा 2 सेल्फ़ी कैमरा, जानें डीटेल

स्मार्टफोन में आईफोन 14 प्रो की तरह Pill शेप का कट-आउट होल कैमरा के लिए दिया गया है। टॉप में Pill शेप का कट-आउट होल के साथ मिलने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इससे पहले पिल शेप होल राइट या लेफ्ट साइड में देखा गया है। इसके फ्रंट में दो सेल्फ़ी कैमरा है। स्मार्टफोन के चार कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे। हाल में टीज़र के जरिए कंपनी ने स्मार्टफोन के फीचर्स और कलर वेरिएन्ट को कन्फर्म भी कर दिया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"