ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। भारत में एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) ने मार्केट में एंट्री ले ली है। इस नई बाइक को HOP OXO कंपनी ने लॉन्च किया है। बता दें की इस बाइक कीमत एक्स शोरूम करीब 1.25 लाख रुपये है। बाइक के दो वेरिएन्ट उपलब्ध हैं: HOP OXO और HOP OXO X, यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक्स है। ग्राहक बाइक को ऑनलाइन और स्टोर दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं। इसके लिए रेजिस्ट्रैशन भी शुरू हो चुका है। कंपनी ने दावा किया है की बाइक को काफी रिसर्च और टेस्टिंग के बाद बनाया गया है। यह एक मेड इन इंडिया बाइक है, जो ग्राहकों की मोबिलिटी का खास ख्याल रखती है।
HOP OXO में IP67 रेटिंग के साथ 5 इंच का अड्वान्स इनफार्मेशन डिस्प्ले दिया गया है, जो बाइक को गंदगी, धूल और बारिश में सुरक्षित रखता है। वहीं बाइक का मोटर 72V आर्किटेक्चर पर आधारित है जो 62000W का पावर और 200Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही बाइक में तीन राइड मोड है-ईको, स्पोर्ट और पावर। साथ ही इसमें 4जी कनेक्टिविटी, पार्टनर मोबाइल ऐप्लीकेशन, मल्टी मोड री-जेनेरेटिंग ब्रेकिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े… Redmi 11 Prime और Realme C33 भारत में हुआ लॉन्च, यहाँ जानें सेल, फीचर्स और कीमत की डिटेल्स
HOP OXO X में टर्बो मोड है। यह बाइक 90किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है। यह बाइक सिर्फ 4 सेकेंड में 0-40 किमी की स्पीड पकड़ सकता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें स्मार्ट बीएमएस और 811 एनएमसी सेल के साथ एक अड्वान्स लिथियम-ion बैटरी को जोड़ा गया है। इसे 0-80% चार्ज होने में करीब 4 घंटे तक का समय लगता है।