Upcoming Bikes: इंटरनेट पर हीरो के नए बाइक की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। इसका नाम Hero Hunk 2023 बताया जा रहा है। बहुत जल्द यह नया मॉडल भारत में दस्तक भी दे सकता है। मोटरसाइकिल को जयपुर (राजस्थान) में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि इसकी डिजाइन और बॉडी ढकी हुई थी।
इस नई बाइक से जुड़ी अलग-अलग रिपोर्ट सामने आ रही है। यह भी कहा जा रहा है हीरो हँक 2023 कुछ साल पहले बंद हुई “Hero Xtreme 200R” का रिबैज वर्ज़न हो सकता है। इसकी डिजाइन काफी हद्द तक Xtreme 200R से मिलती-जुलती है। हेडलाइट काउल, टेल सेक्शन और फ्यूल टैंक में समानता देखी गई है।
बात बाइक के फीचर्स की करें तो लीक के मुताबिक नए हीरो हँक में 160cc इंजन मिल सकता है, जो 15bhp पॉवर और 14 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। ऐसा इंजन Xtreme 160R में भी देखा गया है। नए मोटरसाइकिल में सिंगल चैनल ABS, एलईडी टेललाइटस्, Halogen हेडलाइट, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें एक्सटेक का फीचर भी मिल सकता है।
बता दें की भारत में Xtreme 200R अपनी पकड़ बनाने में असमर्थ रही थी, जिसके कारण कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया था। वहीं हँक मॉडल की बिक्री भारत में इस साल काफी ज्यादा देखी गई। यह मॉडल भारत के अलावा म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल समेत अन्य कई देशों में भी उपलब्ध है। आज भी देश में हँक 150 की डिमांड अच्छी-खासी है। नया हँक मार्केट में बजाज प्लसर पी150 को टक्कर दे सकता है। इसकी कीमत करीब 1-1.5 लाख रुपये तक हो सकती है।