Android Apps Alert: जितनी तेजी दुनिया डिजिटलाइजेशन अपना रही है, उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। थोड़ी-सी लापरवाही आपको कंगाल बना सकती है। फ्रॉड के लिए नए-नए तरीके और मेलवेयर भी स्कैमर्स द्वारा विकसित किये जा रहे हैं। अब एक रूसी रिसर्च लैब से नए ट्रोजन मेलवेयर “Nexus” का पता लगाया है। रिपोर्ट की माने तो इस मेलवेयर ने अब तक करीब 450 ऐप्स को अपना निशाना बनाया है। जिसमें कई बैंकिंग और फाइनेंशियल ऐप्स भी शामिल है। जो यूजर्स के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं।
ऐसे करें Maleware की पहचान
रिपोर्ट के मुताबिक यह मेलवेयर लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर भी काम कर करने में सक्षम है। दुनिया भर में चलाए गए कैंपेन में यह खुलासा हुआ कि इस खतरनाक मेलवेयर का इस्तेमाल फ्रॉड के लिए किया जा रहा है। जनवरी में भी ट्रोजन का एक वायरस पाया गया था। जिसका नाम भी “नेक्सस” है। रिसर्च लैब ने मेलवेयर वाले ऐप्स को पहचानने का तरीका भी बताया है। अपने मोबाइल में इंस्टॉल कीये गए ऐप्स के डेटा यूसेज को नियमित तौर पर चेक करते रहें। साथ ही एंटी-वायरस और एंड्रॉइड ओएस के अलर्ट नोटिफिकेशन पर भी ध्यान देते रहें।
बचाव के लिए करें ये काम
- मेलवेयर वाले ऐप्स का पता लगाकर आप उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
- फैक्ट्री रिसेट करना भी मेलवेयर से छुटकारा दिलाता है।
- किसी भी ऐप्स को गूगल प्ले या iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
- मजबूत पसवॉर्ड को मोबाइल के लिए सेट करें। बायोमेट्रिक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
- किसी भी ऐप को परमिशन ग्रांट करने से पहले अच्छे से टर्म एण्ड कॉन्डीशन को देख लें।
- फालतू ईमेल या एसएमएस पर क्लिक ना करें।
- कनेक्टेड डिवाइसेस के लिए अच्छे इंटरनेट सेक्योरिटी सॉफ्टवेयर और एंटी-वायरस का यूज करें।