खराब क्वालिटी का पावर बैंक बन सकता है परेशानी, फट सकता है स्मार्टफोन, खरीदते समय न करें ये गलतियां

कई बार हम फोन को लंबा उसे करने के लिए पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन खराब क्वालिटी के पावर बैंक हमारे फोन में दिक्कतें ला देते हैं। खराब क्वालिटी के पावर बैंक से फोन में आग लगने का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हमेशा अच्छी क्वालिटी का पावर बैंक खरीदना जरूरी होता है क्योंकि यह आपकी फोन की बैटरी को सुरक्षित रखता है।

गर्मी का समय आ रहा है, ऐसे में अब फोन को हिट से बचने के लिए कई तरह के उपयोग किए जाएंगे लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि खराब क्वालिटी का पावर बैंक आपकी बैटरी को खराब करने के साथ-साथ इसमें आग लगने के खतरे को भी बढ़ा देता है। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि क्या आपका पावर बैंक आपके स्मार्टफोन को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है? कहीं यह आपकी बैटरी में आग लगने की कारण तो नहीं बन जाएगा?

दरअसल, पावर बैंक का इस्तेमाल आजकल आम बात हो गई है। दूरी पर हम कहीं जाते हैं तो इसका इस्तेमाल करते हैं ताकि फोन डिस्चार्ज ना हो। ट्रैवलिंग के समय हम पावर बैंक लेना नहीं भूलते हैं क्योंकि यह कई मुश्किल स्थितियों में काम आता है। लेकिन खराब क्वालिटी का पावर बैंक कई नुकसान पहुंचा सकता है।

कैसे फोन को ख़राब कर सकती है पावर बैंक

दरअसल, घटिया पावर बैंक फोन को कई तरह के नुकसान पहुंचाता है। यह न सिर्फ हमारी फोन की बैटरी खराब करता है, बल्कि यह ओवरहीट की समस्या भी बन सकता है। इससे फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है और आपके फोन की जो लंबी लाइफ बैटरी है, वह भी धीरे-धीरे कम होने लगती है। पावर बैंक अगर अच्छा नहीं होगा तो शॉर्ट सर्किट का भी खतरा रहता है। कई बार पावर बैंक फोन में ब्लास्ट का कारण बन जाते हैं। इस समय गर्मी का मौसम भी आने वाला है, ऐसे में खराब पावर बैंक इस्तेमाल करना परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में हमेशा ध्यान रहे कि सस्ता और लालच में आकर ऐसा पावर बैंक ना खरीदें।

इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

पावर बैंक खरीदते समय हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। पावर बैंक खरीदने से पहले सबसे पहले सर्टिफिकेशन जरूर देखें। अगर पावर बैंक को सर्टिफिकेट मिला है, तो इसकी क्वालिटी ठीक होती है। ऐसे में आप इस पावर बैंक को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर भी ध्यान देना जरूरी है। आप किसके इस्तेमाल के लिए पावर बैंक खरीद रहे हैं, यह बात हमेशा ध्यान रखें। जब भी आईफोन के लिए पावर बैंक खरीदें तो MFi सर्टिफाइड पावर बैंक का इस्तेमाल करें। अगर पावर बैंक का एम्पियर अकाउंट डिवाइस से कम है तो आपकी पावर बैंक डिवाइस को चार्ज नहीं करेगी। ऐसे में इसका ध्यान भी जरूरी है।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News