Realme P Series 5G Launch: अगर आप 20 हजार से कम का फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। मोबाइल कंपनी Realme ने 15 अप्रैल, सोमवार को भारतीय बाजारों में बजट फ्रैंडली दो 5G स्मार्टफोन पेश किए है, जिनमें Realme P1 और Realme P1 Pro शामिल हैं। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारें में जानते हैं।
Realme P1 & Realme P1 Pro के स्पेसिफिकेशन
- Realme के स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो Realme P1 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है। वहीं Realme P1 Pro Qualcomm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G चिपसेट से लैस है।
- Realme P1 5G FHD+ रिजाल्यूशन के साथ है। वहीं 6.67 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 6 लेवल डायनामिक रिफ्रेश रेट शामिल है। वहीं Realme P1 Pro 5G में 6.7 इंच 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले है। यह फोन Pro-XDR तकनीक शामिल है।
- Realme P1 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB पेश किया गया है। वहीं Realme P1 Pro 5G 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
- स्मार्टफोन में डुअल कैमरे का सेटअप मिलता है, जिसमें मेन कैमरा 50 MP और 2 MP का कैमरा शामिल है। इसके अलावा 16 MP का फ्रंट रहेगा। वहीं Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप है, जिसमें 50 MP का Sony LYT-600 मेन OIS कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 MP का है।
- बैटरी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी लाइफ के साथ 45W फास्ट चार्जिंग शामिल है।
- Realme P1 5G दो कलर ऑप्शन Peacock Green और Phoneix Red में उपलब्ध है। जबकि Realme P1 Pro 5G Parrot Blue और Phoneix Red कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
The power is here, and the offers are just around the corner! #realmePseries5G 🎉
Wait for the red limited sale on 22nd April. Send emojis in comments to show your excitement.
Know more: https://t.co/2umSXbUTRE#realmeP1Pro5G #realmeP1 5G pic.twitter.com/c1ZakH0cUd— realme (@realmeIndia) April 15, 2024
Realme P1 & Realme P1 Pro की कीमत
Realme P1 5G की कीमत 14,999 और 16,999 शामिल हैं। वहीं Realme P1 Pro 5G की कीमत 19,999 और 20,999 शामिल हैं।