Realme ने दमदार बैटरी लाइफ के साथ दो स्मार्टफोन को किया लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

Realme P1 5G दो कलर ऑप्शन Peacock Green और Phoneix Red में उपलब्ध है। जबकि Realme P1 Pro 5G Parrot Blue और Phoneix Red कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Realme

Realme P Series 5G Launch: अगर आप 20 हजार से कम का फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। मोबाइल कंपनी Realme ने 15 अप्रैल, सोमवार को भारतीय बाजारों में बजट फ्रैंडली दो 5G स्मार्टफोन पेश किए है, जिनमें Realme P1 और Realme P1 Pro शामिल हैं। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारें में जानते हैं।

Realme P1 & Realme P1 Pro के स्पेसिफिकेशन

  • Realme के स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो Realme P1 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है। वहीं Realme P1 Pro Qualcomm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G चिपसेट से लैस है।
  • Realme P1 5G FHD+ रिजाल्यूशन के साथ है। वहीं 6.67 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 6 लेवल डायनामिक रिफ्रेश रेट शामिल है। वहीं Realme P1 Pro 5G में 6.7 इंच 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले है। यह फोन Pro-XDR तकनीक शामिल है।
  • Realme P1 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB पेश किया गया है। वहीं Realme P1 Pro 5G 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
  • स्मार्टफोन में डुअल कैमरे का सेटअप मिलता है, जिसमें मेन कैमरा 50 MP और 2 MP का कैमरा शामिल है। इसके अलावा 16 MP का फ्रंट रहेगा। वहीं Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप है, जिसमें 50 MP का Sony LYT-600 मेन OIS कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 MP का है।
  • बैटरी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी लाइफ के साथ 45W फास्ट चार्जिंग शामिल है।
  • Realme P1 5G दो कलर ऑप्शन Peacock Green और Phoneix Red में उपलब्ध है। जबकि Realme P1 Pro 5G Parrot Blue और Phoneix Red कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Realme P1 & Realme P1 Pro की कीमत

Realme P1 5G की कीमत 14,999 और 16,999 शामिल हैं। वहीं Realme P1 Pro 5G की कीमत 19,999 और 20,999 शामिल हैं।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।