Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, इन लोगों को मिलेगा 2 महीने का रिचार्ज प्लान फ्री, ऐसे उठाएं लाभ

Jio कंपनी 234 रुपए के रिचार्ज पर यह ऑफर पेश कर रही है। इस रिचार्ज प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 56 दिन की अवधि के साथ असीमित वॉयस कॉल की सुविधा दे रही है।

Shashank Baranwal
Published on -
Jio

Reliance Jio Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Jio अपने कस्टमर्स का खासा ख्याल रखती है। यूजर्स की सहूलियत के मुताबिक समय-समय पर रिचार्ज प्लान पेश करती रहती है, जोकि Jio यूजर्स को बेनीफिट्स पहुंचा सकें। ऐसे में Jio ने एक नया धांसू ऑफर यूजर्स के सामने पेश किया है। इसमें यूजर्स को कंपनी की तरफ से 2 महीने का रिचार्ज फ्री में दे रही है।

ये मिलेंगे बेनिफिट्स

Jio कंपनी 234 रुपए के रिचार्ज पर यह ऑफर पेश कर रही है। इस रिचार्ज प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 56 दिन की अवधि के साथ असीमित वॉयस कॉल की सुविधा दे रही है। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में 0.5GB इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसी रिचार्ज प्लान के अंतर्गत यूजर्स को दो महीने का रिचार्ज मुफ्त में मिलने वाला है।

ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Jio कंपनी की तरफ से यह ऑफर 234 रुपए के रिचार्ज प्लान के साथ पेश किया गया है। इस ऑफर का फायदा Jio Bharat 4G Phone का इस्तेमाल करने वाले ही उठा सकते हैं। यह ऑफर 999 रुपए वाले Jio Bharat 4G Phone पर उपलब्ध है। हालांकि, 2 महीने फ्री रिचार्ज का ऑफर हर किसी यूजर्स के लिए नहीं है। दरअसल, इस ऑफर का फायदा वही यूजर्स उठा सकता है, जोकि 1 अप्रैल 2024 या उसके बाद Jio Bharat 4G Phone फोन को खरीदा हो।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News